PM Modi 1

PM Modi Flag off Vande Bharat Trains: देश को मिली 05 वंदे भारत ट्रेनें, पीएम ने दिखाई हरी झंडी

PM Modi Flag off Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

भोपाल, 27 जूनः PM Modi Flag off Vande Bharat Trains: भारत को आज 05 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

आज शुरू हुई पांच ट्रेनों के साथ अब देश में कुल 23 वंदे भारत ट्रेनें हो गई हैं। मालूम हो कि गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन मिली हैं। रेलवे इतिहास में यह पहला मौका है जब एक ही दिन में पांच सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई।

ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानिए…

रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इसके अतिरिक्त, बेहतर कनेक्टिविटी से भेड़ाघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा। यह रेलगाड़ी इस रूट की विद्यमान सबसे तेज रेलगाड़ी की तुलना में लगभग तीस मिनट तीव्र होगी।

खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) से मध्य क्षेत्र (भोपाल) की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को लाभ होगा। यह रेलगाड़ी इस रूट की विद्यमान सबसे तेज रेलगाड़ी की तुलना में लगभग दो घंटे तीस मिनट तीव्र होगी।

मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। दो स्थानों को जोड़ने वाली विद्यमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यह यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी।

धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों- धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को अत्यधिक लाभ होगा। यह रेलगाड़ी रूट की विद्यमान सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट तीव्र होगी।

हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी। पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली यह ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी। दो स्थानों को जोड़ने वाली विद्यमान सबसे तेज़ रेलगाड़ी की तुलना में यह लगभग एक घंटे और पच्चीस मिनट की यात्रा का समय बचाने में मदद करेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Tomato Farming tips: घर पर इस तरह लगाएं टमाटर का पौधा, बढ़ते दामों से मिलेगी राहत…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें