Odisha Train Accident

Odisha train accident update: ओडिशा रेल हादसे में बड़ी जानहानि, अब तक 200 से ज्यादा यात्रियों की हुई मौत

Odisha train accident update: हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गईः रेलमंत्री

नई दिल्ली, 03 जूनः Odisha train accident update: ओडिशा के बालासोर में कल शाम बड़ा रेल हादसा हो गया। इस मामले में अब तक 237 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं 1000 से भी अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

तीन ट्रेनों के पटरी से उतरने पर हुई घटना…

इन दर्दनाक मौतों का आंकड़ा बयां कर रहा है कि दुर्घटना कितनी बड़ी थी। वैसे तो ये तुरंत पता नहीं चला कि दुर्घटना कैसे हुई। हालांकि देर रात ओडिशा सरकार ने स्पष्ट किया कि तीन ट्रेनें पटरी से उतर गईं थीं और एक ही स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, जिसके चलते बड़ी दुर्घटना हुई।

Advertisement

हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गईः रेलमंत्री

घटनास्थल पर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह एक दर्दनाक हादसा है। रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव कार्यों में जुटी हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है। साथ ही रेलवे सेफ्टी कमिश्नर भी घटनास्थल का दौरा करेंगे और इस बात की जांच करेंगे की हादसे की वजह क्या रही।

क्या आपने यह पढ़ा… CR Mega block: मध्य रेल संचालित करेगा मेगा ब्लॉक, जानिए पूरा विवरण…

Advertisement
Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें