Corona Testing

Jharkhand corona blast: झारखंड में फूटा कोरोना बम, एक ही साथ 55 यात्री संक्रमित

Jharkhand corona blast: सभी यात्री तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस से आए थे

नई दिल्ली, 24 अक्टूबरः Jharkhand corona blast: झारखंड के हटिया रेलवे स्टेशन पर उस समय ह़ड़कंप मच गया जब जांच में 55 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट किया गया था।

दरअसल त्यौहार के मौसम में अन्य राज्यों में काम करने वाले प्रवासियों के घर आने का सिलसिला जारी हैं। लोग नवरात्री के बाद दिवाली और छठ पूजा में अपने घर आ रहे हैं। इससे कोरोना विस्फोट की आशंका हैं। जानकारी के अनुसार सभी यात्री तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस से आए थे।

क्या आपने यह पढ़ा….. Yog nagari rishikesh schedule: 25 से 28 अक्टूबर 2021 तक अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी

राज्य सरकार बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रख रही हैं। हर यात्री का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया हैं। हटिया स्टेशन पर 55 यात्री संक्रमित मिलने से साफ है कि संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं।

बताया जा रहा है कि टेस्ट के लिए सैंपल देकर सभी यात्री अपने घर रवाना हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश दिए गए थे कि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा तो उसे आइसोलेशन सेंटर या कोविड सेंटर में रहकर इलाज करवाना होगा। स्टेशनों पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा हैं।

Whatsapp Join Banner Eng