IRCTC क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद द्धारा चार विशेष टूरिस्ट ट्रेन चलाने की पेशकश की है।

25

अहमदाबाद,20जनवरी:भारत सरकार की पहल “ लोकल फोर वोकल ” एवं रेल मंत्रालय के सहयोग से एक बार पुनः यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए इंडियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC), क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद द्धारा नववर्ष के मोके पर चार विशेष टूरिस्ट ट्रेन चलाने की पेशकश की है। 

IRCTC के पश्चिम क्षेत्र समूह के महाप्रबंधक श्री राहुल हिमालियन (IRTS) ने बताया की IRCTC  माह फ़रवरी 2021 में दो पिलग्रिम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन एवं मार्च 2021 में दो भारत दर्शन ट्रेने चला रही है। यह सभी ट्रेनें राजकोट से शुरू की जाएंगी और राजकोट वापिस लोटेगी। जिसमे ट्रेन यात्रा,  भोजन (नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन), रोड परिवहन के लिए बस व्यवस्था, धर्मशाला आवास और टूर एस्कॉर्ट, कोच सुरक्षा गार्ड की सुविधा ,हाउसकीपिंग और अनाउंसमेंट कि सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Railways banner

IRCTC द्धारा उपरोक्त के अलावा अहमदाबाद से चार एयर पैकेज – केरल, नॉर्थ ईस्ट, शिमला मनाली, अंदमान, एवं राजकोट से दो विशेष चार्टर कोच – हैदराबाद रामोजी फिल्म सिटी और केरल टूर का भी आयोजन कर रही है, और केवडिया हेतु मुंबई – अहमदाबाद एवं वड़ोदरा से IRCTC  द्धारा टूर पेकेज भी चलाये जा रहे है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क 079-26582675, 8287931718, 8287931634 और टिकट ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा  www.irctctourism.com पर उपलब्ध है और यात्री अहमदाबाद ,वड़ोदरा, सुरत और राजकोट कार्यालय से तथा अधिकृत एजेन्टो से भी बुकिंग करा सकते है।

 श्री राहुल हिमालियन ने यह भी बताया कि उपरोक्त सभी टूर मे कोविड महामारी को देखते हुए यात्रियों कि सुरक्षा के लिए सभी यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। “आरोग्य-सेतु” ऐप डाउनलोड करना सुनिश्चित किया जायेगा। ट्रैन के कोच को और यात्रिओ के सामान को सेनेटाइज किया जायेगा। ट्रैन मे यदि कोई यात्री अस्वस्थ होता है तो अलग कोच की भी व्यवस्था रहेगी।

GEL ADVT Banner

यात्रिओ के बजट को ध्यान में रखते हुए बहुत ही किफायती दरों पर IRCTC की चार ट्रेन  माह फ़रवरी 2021 और मार्च 2021 का यात्रा कार्यक्रम  निम्नानुसार रहेगा :-

यात्रा  विवरणयात्रा की  दिनांकदर्शनीय स्थलपैकेज टैरिफ: – (जीएसटी सहितस्टैंडर्ड   (SL) और कम्फर्ट (3 AC)
दक्षिण दर्शन   पिलग्रिम स्पेशल  ट्रैन (WZPSTT03A)14.02.2021 से 25.02.2021 तकनाशिक ,औरंगाबाद ,परली ,कुर्नूल टाउन ,रामेश्वरम ,मदुराई ,कन्याकुमारीRS.11,340/-उपलब्ध   बर्थ -330RS.18,900/-उपलब्ध  बर्थ – 350
नमामि गंगे पिलग्रिम  स्पेशल  ट्रैन (WZPSTT04A)27.02.2021 से 08.03.2021  तकवाराणसी  गया,कोलकाता,गंगा सागर ,पुरी,RS.9,450/-उपलब्ध   बर्थ  -330RS.15,750/-उपलब्ध   बर्थ  – 350
कुंभ  हरिद्वार भारत दर्शन (WZBD297)06.03.2021 से 14.03.2021 तकमथुराहरिद्वारऋषिकेश,अमृतसरवैष्णोदेवीRs. 8,505/-उपलब्ध   बर्थ  -800Rs. 10,395/-उपलब्ध   बर्थ  -64
दक्षिण  भारत  दर्शन  (WZBD298) 20.03.2021 से 31.03.2021 तकरामेश्वरम ,मदुराई ,कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्रम ,गुरुवायुर,तिरुपति ,मैसूरRs. 11,340/-उपलब्ध   बर्थ  -800Rs. 13,860/-उपलब्ध   बर्थ -64
एयर पैकेज
यात्रा विवरणयात्रा की तारीखपैकेज टैरिफ: – (जीएसटी सहित)
केरल20-02-2117500
अंदमान20-02-2129500
नॉर्थ ईस्ट25-03-2125500
शिमला मनाली25-03-2115100
चार्टर कोच
हैदराबाद रामोजी फिल्म सिटी18-03-2021 થી 23-03-202118140
केरल27-02-2021 થી 08-03-202131200
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी –केवड़िया
वडोदरा से वडोदरा एक दिन का टूरनियमित रूप से प्रस्थानRs.6890/-
वडोदरा से वडोदरा दो दिन का टूर (Premium tent)नियमित रूप से प्रस्थानRs.11200/-
अहमदाबाद से अहमदाबाद के लिए एक दिन का टूरनियमित रूप से प्रस्थानRs.6940/
अहमदाबाद  से अहमदाबाद  दो दिन का टूर (Premium tent)नियमित रूप से प्रस्थानRs.11130/-

दुनिया भर में फैली कोविड-19 समस्या के मद्देनजर, आईआरसीटीसी द्धारा सभी कोविड-19 सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा। यात्रियों को एक सुखद धार्मिक यात्रा दी जाएगी। यात्रियों से यह सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जाती है कि “केंद्र और राज्य सरकारों द्धारा जारी कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए” और स्वयं की यात्रा को सुखद बनाने के लिए IRCTC को सहयोग प्रदान किया जाए।

यह ख़बर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है

अहमदाबाद होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तार