Corona mask

India corona update: भारत में कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानें ताजा आंकड़े

India corona update: देश में आज कोरोना के 3,962 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस संक्रमण से 26 लोगों की मौत हुई

नई दिल्ली, 04 जूनः India corona update: भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारते दिख रहे हैं। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली हैं। इसी कड़ी में आज देश में कोरोना के 3,962 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 26 लोगों की मौत हुई हैं। दर्ज नए 3,962 मामलों के बाद एक्टिव मामलों की संख्या में बड़ा उछाल आया है, जो अब 22,416 तक पहुंच चुके हैं।

India corona update: इससे पहले कल शुक्रवार को देश में चार हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आए थे। 3 जून को संक्रमण के 4,041 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 10 मरीजों की मौत हुई थी। तब भारत में 84 दिन बाद एक दिन में कोरोना के 4,000 से अधिक मामले सामने आए थे। आज दर्ज नए 3,962 मामलों के बाद अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,31,72,547 हो चुकी हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Kanpur violence case: कानपुर हिंसा मामले पर एक्शन में पुलिस; कई लोग गिरफ्तार, सीएम ने कहा…

देश में पिछले 24 घंटों में जिन 26 लोगों की मौत हुई है उनमें से 20 लोग केरल के हैं। इसी के साथ अब देश में इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,677 हो गई हैं। देश में कोरोना से मृत्युदर 1.22 प्रतिशत हैं। वहीं मरीजों से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत हैं। देश में अब तक कुल 4,26,25,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोरोना टीकाकरण की 193.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Hindi banner 02