Corona test 1

India corona news: देश में कोरोना से होते जा रहे हालत गंभीर, जानिए राज्यों की रिपोर्ट

India corona news: महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में हररोज कोरोना के दोगुने मामले दर्ज किए जा रहे हैं

नई दिल्ली, 05 जनवरीः India corona news: देश में कोरोना (India corona news) ने एक बार फिर से अपना विकराल रूप धारण कर लिया हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में हररोज कोरोना के दोगुने मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (India corona news) के नए 26,538 मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से आज 8 लोगों की मौत भी हुई हैं। महाराष्ट्र में दर्ज नए 26,538 मामलों के 50 प्रतिशत मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं। मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के नए 15,166 मामले सामने आए हैं वहीं इस संक्रमण से 3 लोगों की मौत भी हुई हैं।

गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के नए 3,350 मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 01 मरीज की मौत भी हुई हैं। राज्य का अहमदाबाद शहर संक्रमण से काफी प्रभावित हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में दर्ज 3,350 मामलों में से सिर्फ अहमदाबाद में ही 1,660 मामले सामने आए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Appeal not to fly kites around railway tracks: पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल द्वारा रेलवे ट्रैक के आसपास पतंग न उड़ाने की अपील

जानें अन्य राज्यों का हाल

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए 26,538 मामले सामने आए हैं वहीं 8 लोगों की मौत हुई है।

पश्चिम बंगालः पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए 14,022 मामले सामने आए हैं वहीं 17 लोगों की मृत्यु हुई।

मुंबईः मुंबई में कोरोना के 15,166 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 3 की मौत हुई।

गुजरातः गुजरात में आज कोरोना के 3,350 नए मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है।

असमः असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं।

जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 418 नए मामले सामने आए हैं- जम्मू से 311 और कश्मीर से 107 मामले सामने आए हैं।

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के नए 229 मामले सामने आए हैं।

हिमाचल प्रदेशः हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 374 नए मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है।

Whatsapp Join Banner Eng