breaking news

Imam Pran Pratishtha Fatwa: प्राण प्रतिष्ठा में जाने पर इमाम के खिलाफ फतवा जारी, दिया करारा जवाब

Imam Pran Pratishtha Fatwa: नफरत करने वाले लोग पाकिस्तान चले जाएंः इमाम उमर अहमद इलियासी

नई दिल्ली, 30 जनवरीः Imam Pran Pratishtha Fatwa: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो गए हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर की कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। हालांकि, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी के प्राण प्रतिष्ठा में जाने पर बवाल मच गया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर इमाम खिलाफ फतवा जारी किया हैं। अपने खिलाफ जारी फतवे पर पलटवार करते हुए इमाम ने कहा, उन्हें नफरत करने वाले लोग पाकिस्तान चले जाएं। इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा- राम जन्मभूमि ट्रस्ट से मुझे आमंत्रण मिला… मैं दो दिन तक इस पर काफी सोचना रहा कि मुझे क्या करना चाहिए। क्योंकि मेरे लिए ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था। आखिरकार मैंने फैसला लिया कि मुझे जाना है आपसी सौहार्द के लिए, देश के लिए, राष्ट्रहित में ये मैंने फैसला लेते हुए मैं वहां चला गया।

उन्होंने कहा कि, मैंने वहां से अपना एक पैगाम-ए-मोहब्बत दिया। मैंने कहा कि हमारी सबकी जातियां जरूर अलग हो सकती है, हमारे पंथ जरूर अलग हो सकते हैं, हमारे इबादत करने के तरीके, पूजा-पद्धति अलग हो सकती है, हमारे सबके धर्म जरूर अलग हो सकते हैं लेकिन हमारा जो सबसे बड़ा धर्म है। इंसान और इंसानियत का है और हम भारत में रहते हैं। हम सब भारतीय हैं।

फतवा जारी करने वाले को इमाम उमर अहमद ने कहा, ये इस्लामिक देश नहीं है, ये भारत हैं। ये सनातन भारत हैं। अगर उनको मेरे इस पैगाम-ए-मोहब्बत से तकलीफ है, मेरा विरोध कर रहे हैं तो उनको मुझे लगता है कि अगर मैं राष्ट्र के साथ देश के साथ प्रेम कर रहा हूं। ये मेरा देश हैं मैं अपने देश से प्रेम करता हूं। अगर इसलिए मेरा विरोध कर रहे हैं तो उन्हें पाकिस्तान चला जाना चाहिए।

क्या आपने यह पढ़ा… Hemant Soren Missing: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए लापता, ईडी का सर्च ऑपरेशन जारी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें