Covaxin 4 image

Good news: DCGIने 2-18 साल के उम्र वालों पर कोवैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी दी

Good news: तीसरी लहर से पहले सरकार ने 2-18 साल के उम्र वालों को कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी है।


नई दिल्‍ली, 13 मई: Good news: देश में बढते कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर सामने आर रही है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने 2-18 उम्र वालों को कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति दे दी है। भारत बायोटेक 525 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर यह ट्रायल करेगा।

Whatsapp Join Banner Eng

विशेशज्ञों का मनना है कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे संक्रमित हो सकते है। ऐसे में स्थिति बहुत ही भयानक हो सकती है। इसके लिए सरकार को पहले से ही तैयारी करनी पड़ेगी। सरकार ने भी कमर कस ली है। तीसरी लहर से पहले सरकार ने 2-18 साल के उम्र वालों को कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि 525 स्वस्थ स्वयंसेवको पर यह ट्रायल किया जायेगा ।

यह भी पढ़े…..Corona”कोरोना कोरोना करता है आदमी!”