jorge Muthood

मुथूट फाइनेंस के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट (George Muthoot) का निधन, पढ़ें पूरी खबर

(George Muthoot)

मुथूट फाइनेंस के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट (George Muthoot) का निधन, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, 06 मार्चः मुथूट फाइनेंस के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट (George Muthoot) का शुक्रवार शाम को दिल्ली में निधन हो गया वह अपने घर पर सीढ़ियों से गिर गये थे जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती किया गया था वे 72 साल के थे

मुथूट फाइनेंस देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी हैं यह ग्रुप सोने के बदले में लोन देने से लेकर रियल्टी, इंफ्रा, हॉस्पीटल, शिक्षा आदि में शामिल है उनकी ही लीडरशिप के अंदर मुथूट ग्रुप की 5500 शाखाएं हो गयी और मुथूट ग्रुप दुनिया भर में 20 से भी अधिक बिजनेस करना लगा

Whatsapp Join Banner Eng

2 मार्च 1949 को केरल में जन्मे जॉर्ज को 2020 में फोर्ब्स एशिया मैगजीन में 44 वां सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया था और उन्हें देश का सबसे अमीर मलयाली व्यक्ति होने का खिताब भी मिला था

यह भी पढ़े.. राजस्थान का स्वास्थ्य बजट (Health budget)- एक शांत क्रांति