फास्टैग (Fastag) से पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के साथ ही अब पार्किंग भी आसान, पढ़े पूरी खबर

Fastag

फास्टैग (Fastag) से पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के साथ ही अब पार्किंग भी आसान, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली, 03 मार्चः सरकार वाहनों में लगनेवाले फास्टैग (Fastag) का कई मामलों में इस्तेमाल करने की दिशा में काम कर रही है तकनीकी अड़चनों को दूर करने के बाद अब वाहनों में फास्टैग की मदद से पेट्रोल-डीजल और सीएनजी भी भरवाया जा सकेगा यही नहीं इससे पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी

कोरोना काल में फास्टैग (Fastag) की मदद से दो गज की दूरी का भी पालन किया जायेगा सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष टोल टैक्स की वसूली में दो गज की दूरी में फास्टैग कारगर साबित हुआ है इससे टोल प्लाजा कर्मचारी व चालक बगैर संपर्क में आये भुगतान कर सकें

15 फरवरी से सभी टोल प्लाजा की समस्त लेन को फास्टैग (Fastag) अनिवार्य कर दिया गया है उन्होंने बताया कि फास्टैग को पार्किंग का भुगतान करने के लिए प्रयोग में लाया जायेगा इसके तहत हैदराबाद और बैंगलुरू एयरपोर्ट में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था इसकी सफलता के बाद अब अगले चरण में दिल्ली एयरपोर्ट पर फास्टैग (Fastag) से पार्किंग शुल्क भुगतान करने की सुविधा शुरू की जायेगी

Whatsapp Join Banner Eng

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी इस योजना को शुरू किया जायेगा इसके बाद मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित दूसरे शहरों में इसका विस्तार किया जायेगा मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार देशभर में 770 टोल प्लाजा हैं इसमें से 80 प्रतिशत पर वाहन बगैर रुके टैक्स का भुगतान कर रहे हैं

इसका मतलब यह हुआ कि इसमें समय का खर्च बिल्कुल नहीं हो रहा है शेष टोल प्लाजा पर 150 सेकेंड में वाहन टैक्स का भुगतान कर रहे हैं जिन राजमार्गों पर ट्राफिक अधिक है वहाँ भी एक मिनट से अधिक का समय नहीं लगेगा इसके लिए प्लाजा पर लेन की संख्या बढ़ाई जायेगी   

यह भी पढ़े.. Railway: कल से चलनेवाली इन ट्रेनों का न्यूनतम किराया 30 रूपये, एटीवीएम से भी मिलेंगे टिकट