Railway: कल से चलनेवाली इन ट्रेनों का न्यूनतम किराया 30 रूपये, एटीवीएम से भी मिलेंगे टिकट

Railway

Railway: कल से चलनेवाली इन ट्रेनों का न्यूनतम किराया 30 रूपये, एटीवीएम से भी मिलेंगे टिकट

बरेली, 03 मार्चः पूर्वोत्तर रेलवे (Railway) के इज्जतनगर मंडल में आठ जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 4 मार्च से शुरू होगा इन ट्रेनों को फिलहाल मेल का नाम देकर चलाया जायेगा यात्रियों को सफर के लिए पैसेंजर की जगह मेल ट्रेन का किराया अदा करना पड़ेगा

इज्जतनगर मंडल की सीनियर डीसीएम नीतू ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जिनके पास टिकट होगा इसके अलावा डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डेमू), पैसेंजर ट्रेनों का संचालन मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को किराये पर किया जा रहा है जिसमें न्यूनतम टिकट 30 रूपये होगा

Whatsapp Join Banner Eng

किसी भी ट्रेन में फिलहाल एमएसटी और पास मान्य नहीं किये जायेंगे साथ ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी टिकट मिल सकेंगे चार मार्च से चलाई जानेवाली 12 जोड़ी ट्रेन चलाई जा रही हैं हालांकि लोगों को सुविधा तो होगी लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे

काठगोदाम-मुरादाबाद, रामनगर-मुरादाबाद, काशीपुर-कासगंज, कासगंज-बरेली सिटी, बरेली सिटी-पीलीभीत, पीलीभीत-टनकपुर, कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद, कासगंज-मथुरा जंक्शन, कासगंज-अछनेरा जंक्शन, कासगंज-फर्रुखाबाद, बरेली सिटी-काशीपुर, मुरादाबाद से काशीपुर

यह भी पढ़े.. बांद्रा – श्रीगंगानगर स्पेशल (Bandra – Sriganganagar) परिवर्तित मार्ग से चलेगी,जानिए पूऱी खबर…