Farmer protest

Farmer protest: किसानों की अगली रणनीति के लिए संयुक्त बैठक आज

Farmer protest: किसान आगे की रणनीति तय करने के लिए आज सिंघु बॉर्डर पर बैठकों का आयोजन करेंगे

नई दिल्ली, 20 नवंबरः Farmer protest: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल किसानों की मांगों को मानते हुए कृषि कानूनों को वापस ले लिया हैं। वहीं अब संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि संसद से औपचारिक रूप से कानूनों को रद्द किया जाए। एमएसपी पर कानून बनाया जाए और बिजली संसोधन बिल वापस लिया जाए

वहीं किसान आगे की रणनीति तय करने के लिए आज सिंघु बॉर्डर पर बैठकों का आयोजन करेंगे। इसमें नौ सदस्य कमिटी की बैठक होगी। इसके बाद पंजाब के किसान संगठनों की और परसों संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी। इन बैठकों के बाद ही नेता स्पष्ट करेंगे कि आंदोलन की रूप रेखा क्या होगी और दिल्ली की सीमाओं पर जमे किसान कब हटेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. AMC vaccination offer: वैक्सीनेशन को गति देने के लिए अहमदाबाद महानगरपालिका का महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़ें पूरी खबर

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि हम तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। इस घोषणा के संसदीय प्रक्रियाओं के जरिए पूरा होने तक इंतजार करेंगे। आंदोलन सिर्फ नये कृषि कानूनों के खिलाफ ही नहीं था। फसलों के लाभकारी मूल्य की वैधानिक गारंटी की मांग अभी भी लंबित हैं।

Whatsapp Join Banner Eng