Aam aadmi Party

Delhi liquor case: क्या शराब केस से बाहर निकल पाएंगे AAP के नेता, पढ़ें…

Delhi liquor case: आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई

नई दिल्ली, 16 अप्रैलः Delhi liquor case: दिल्ली में शराब घोटाले पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीबीआई हेडक्वार्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संग पूछताछ की गई। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। जिनमें से पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में भी लिया है। 

इस सबके बीच आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। इसको ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और नेता शामिल होंगे।

वहीं दूसरी तरफ आप के नेशनल सेक्रेटरी पंकज गुप्ता और आप नेता जास्मीन शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होने लगातार बीजेपी पर हमला बोला। आम आदमी पार्टी बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद दबाव बनाना चाहती है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Atiq ahmed encounter update: आखिर कौन है गुड्डू मुस्लिम, जिनका नाम लेते ही ढेर हो गए अतीक-अशरफ…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें