Car

Cow dung coating on car: लाखों रुपये की कार पर डॉक्टर ने लगाया गोबर का लेप, जानिए इसका क्या है फायदा

Cow dung coating on car: डॉक्टर का मानना है कि गोबर उष्मारोधक होने के कारण वह गरमी को गाडी के अंदर नहीं आने देता, इसीलिए इस प्रयोग से कार में ठंडक बनी रहती है

नई दिल्ली, 20 अप्रैलः Cow dung coating on car: आमतौर पर तेज गर्मी से निजात पाने के लिए लोग कारों में एसी चलाकर सफर करते हैं। हालांकि मध्यप्रदेश के सागर जिले के जरूवाखेड़ा आरोग्य सेतु स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ होम्योपैथिक पद्धति से इलाज करने वाले एक डॉक्टर सुशील सागर ने अपनी कार में अनोखा प्रयोग किया है।

दरअसल, उन्होंने अपनी कार पर गाय के गोबर का लेप लगाया है। डॉक्टर का मानना है कि गोबर उष्मारोधक होने के कारण वह गरमी को गाडी के अंदर नहीं आने देता, इसीलिए इस प्रयोग से कार में ठंडक बनी रहती है।

साथ ही साथ जिनको एसी से एलर्जी है वो इस प्रयोग से आसानी से कार में बेठकर सफर कर सकते है। डॉक्टर के इस देशी नुसखे से एसी की कृत्रिम हवा से हमें राहत तो मिलेगी और देशी ठंडक का भी एहसास होगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Violence in sudan: हिंसा की आग में झुलसा अफ्रीकी देश सूडान, इतने लोगों की हुई मौत

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें