Suprime court edited

Corona case in supreme court: सुप्रीम कोर्ट में फूटा कोरोना बम, 10 जज सहित 400 कर्मचारी पाए गए संक्रमित

Corona case in supreme court: 32 न्यायाधीशों में से 10 न्यायाधीश और लगभग 3,000 कर्मचारियों में से 400 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए

नई दिल्ली, 19 जनवरीः Corona case in supreme court: देश में कोरोना केे मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के 10 न्यायाधीश और 400 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी कारण से सुप्रीम कोर्ट की तीनों कोर्ट आज नहीं बैठेगी। कोर्ट के 32 न्यायाधीशों में से 10 न्यायाधीश और लगभग 3,000 कर्मचारियों में से 400 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोर्ट ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 3 जनवरी से दो सप्ताह के लिए सभी सुनवाई डिजिटल तरीके से करने का फैसला किया था। केवल 9 दिनों में ही संक्रमित न्यायाधीशों की संख्या दोगुनी हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार दो जज ठीक हो चुके हैं जबकि 8 जज अभी भी छुट्टी पर हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों का संक्रमण दर भी 30 प्रतिशत हो गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Fraud case in ahmedabad: अहमदाबाद में दो लाख रुपये की लालच देकर 475 लोगों को लगाया 2.78 करोड़ का चूना

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान नए 2,82,970 मामले दर्ज

वहीं दूसरी ओर देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए 2,82,970 मामले सामने आए है। वहीं इस संक्रमण से 441 लोगों की मौत भी हुई हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 15.13 हैं। आज कल की तुलना से 44,952 अधिक मामले आए हैं। कल देश में कोरोना के 2,38,018 मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं। दर्ज 2,82,970 मामलों के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 18,31,000 हो गई हैं। देश में अब तक इस संक्रमण से 4,87,202 मरीजों की मौत हुई हैं। वहीं राहत की बात यह है कि देश में अब तक कुल 3,55,83,039 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Hindi banner 02