Collector visit corona

कोरोना (Corona) हुआ बेकाबू, देश में नये 46,951 मामले के साथ देंखिए किस राज्य में कितने आये केस

(Corona)

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona) के नये 46,951 मामले सामने आये हैं

नई दिल्ली, 22 मार्चः पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी से लड़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये 46,951 मामले सामने आये हैं। वहीं इस संक्रमण से 212 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। देश में अभी तक कुल 1,16,46,081 मामले सामने आये हैं। देश में अभी तक इस संक्रमण से 1,59,967 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ADVT Dental Titanium

महाराष्ट्र की स्थिति बेहद नाजुक है। पिछले 24 घंटों में नागपुर जिले में 3,596 नये मामले सामने आए है वहीं 40 लोगों की मौत भी हुई है। पंजाब में नये 2,319 मामले और 58 लोगों की मौत, मध्यप्रदेश में नये 1,348 मामले और 2 लोगों की मौत, गुजरात में नये 1,640 मामले और 4 लोगों की मौत आंधप्रदेश में नये 310 मामले और 2 लोगों की मौत, कर्नाटक में नये 1,445 मामले और 10 लोगों की मौत हुई है।

Whatsapp Join Banner Eng

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देश में मार्च का महीना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। मार्च महीने में हर दिन कोरोना के रिकार्ड केस दर्ज हो रहे हैं। देश में संक्रमण के मामले में तेजी 21 फरवरी के बाद से शुरू हुई है।

यह भी पढ़ेे.. दिल्ली (Delhi) में शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 साल की गई, पढ़ें पूरी खबर