Commercial LPG cylinder

Commercial LPG cylinder: कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नई कीमत…

Commercial LPG cylinder: कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज 36 रुपए की कटौती की गई है

नई दिल्ली, 01 अगस्तः Commercial LPG cylinder: महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज 36 रुपए की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। अभी इसकी कीमत 2012.50 रुपए थी। फिलहाल घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। कीमतों में यह कमी सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए है।

इसके पहले 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कटौती की गई थी। पिछले महीने की शुरुआत में ही इसकी कीमतों में बड़ी कटौती की गई थी। लिहाजा ये सिलेंडर सस्ता हुआ था। उसके पहले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कटौती हुई थी जिसके बाद इसकी कीमत घटकर दिल्‍ली में 2021 रुपये हो गई थी।

पिछले महीने जुलाई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। तब सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया था। उस समय पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अब घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) का रेट 50 रुपये बढ़कर 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Salman khan get gun license: सलमान खान को आत्मरक्षा के नाम पर मिला इस चीज का लाइसेंस, जानें…

Hindi banner 02