Cancer vaccine

Cervical cancer vaccine: भारत में जल्द लॉन्च होगी सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन, अदार पूनावाला ने कही यह बात…

Cervical cancer vaccine: अदार पूनावाला की दवा कंपनी अगले साल सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लॉच करने जा रही

नई दिल्ली, 22 अक्टूबरः Cervical cancer vaccine: भारत में कैंसर एक बड़ी समस्या हैं। हर साल काफी तादाद में लोग इस गंभीर बीमारी से अपनी जान गंवाते हैं। इस बीच भारत में कोरोना महामारी के दौरान सबसे पहले कोरोना वैक्सीन बनाने वाले अदार पूनावाला ने बड़ा ऐलान किया हैं। दरअसल अदार पूनावाला की दवा कंपनी अगले साल सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लॉच करने जा रही हैं।

अदार पूनावाला ने गुरुवार शाम पुणे में आयोजित एक प्रेस क्रॉफेंस में कहा था कि कंपनी को 15 करोड़ से अधिक टीके का लक्ष्य बनाया गया हैं। हालांकि कि वैक्सीन के निर्यात हेतु 2024 तक इंतजार करना होगा। उन्होंने बताया कि उनकी दवा कंपनी में तैयार किए गए ये एचपीवी टीके कई प्रकार के सर्वाइकल कैंसर से प्रोटक्ट करते हैं।

पूनावाला ने कहा कोरोना महामारी के दौरान कोरोना के टीकों द्वारा एचपीवी सुविधा का उपयोग किया गया था। इसलिए हमें बड़े लॉन्च में देरी करनी पड़ी। इसके साथ उन्होंने कहा कैंसर के टीके का हम बहुत कम संख्या में उत्पादन करेंगे। इस टीके को अगले साल की पहली तिमाही में भारत सरकार के साथ लॉन्च करेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Road accident in mp: मध्यप्रदेश में हुआ भीषण सड़क हादसा, अब तक इतने लोगों की हुई मौत…

Hindi banner 02