Bank Holiday

Bank Holidays In June: जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए अलग-अलग राज्यों के बैंक हॉलिडे

अहमदाबाद, 29 मई: Bank Holidays In June: बैंकिंग से जुड़े कामकाज के लिए बैंक जाते हैं, तो आपको ये जान लेना चाहिए कि आपके शहर में बैंक हॉलिडे किन दिनों में पड़ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के हिसाब से बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होती है। सिर्फ हर दूसरे शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी कॉमन होती है। इसके अलावा गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंक बंद रहते हैं।

जून 2022 में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद(Bank Holidays In June)

2 जून- महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना में रहेगा बैंक हॉलिडे

3 जून- श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस – (केवल पंजाब में बैंक हॉलिडे रहेगा)

5 जून- रविवार

11 जून- दूसरा शनिवार

12 जून- रविवार

14 जून- पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती- ओडिशा,हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में रहेगा बैंक हॉलिडे

15 जून- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में रहेगा बैंक हॉलिडे

19 जून- रविवार

22 जून- खारची पूजा- केवल त्रिपुरा में रहेगा बैंक हॉलिडे

25 जून- चौथा शनिवार

26 जून- रविवार

30 जून- रेमना नी- केवल मिजोरम में रहेगा बैंक हॉलिडे

आपको बता दें कि उपरोक्त बैंक हॉलिडे कैलेंडर आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के आधार पर लिया गया है और इसमें दर्शाई गई छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं।  

यह भी पढ़ें:AAP declares candidate for punjab rajya sabha elections: पंजाब में राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया

Hindi banner 02