BHU

Bangladeshi Students: बांग्लादेशी छात्रों के लिए बीएचयू प्रशासन ने दी बड़ी रियायत

Bangladeshi Students: कोर्स पूरा कर चुके बांग्लादेशी विद्यार्थियों को स्थिति सामान्य होने तक खाली नहीं करना होगा छात्रावास

  • Bangladeshi Students: ऐसे विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय द्वारा नहीं लिया जाएगा कोई शुल्क, अन्यथा करना होता है गेस्ट शुल्क का भुगतान
  • बांग्लादेश की स्थिति के मद्देनज़र विद्यार्थियों के हित में लिया गया फैसला
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 अगस्त
: Bangladeshi Students: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने बांग्लादेश में स्थिति सामान्य होने तक देश के उन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के छात्रावासों में निशुल्क रहने की अनुमति प्रदान कर दी है, जो फिलहाल बीएचयू परिसर में ही रह रहे हैं तथा अपना कोर्स पूरा कर चुके हैं। सामान्यतः कोर्स पूरा होने पर विद्यार्थियों को हॉस्टल ख़ाली करना होता है और तय अवधि से अधिक रहने पर गेस्ट शुल्क का भुगतान करना होता है। बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति के मद्देनज़र विद्यार्थियों के हित में यह निर्णय लिया गया है।

Rakhi Sale 2024 ads

अंतरराष्ट्रीय केन्द्र के समन्वयक प्रो. एस. वी. एस. राजू ने बताया कि कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों को हॉस्टल छोड़ने पर वापस बांग्लादेश जाने में आने वाली चुनौतियों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और वे स्थिति सामान्य होने तक छात्रावासों में रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Varanasi house collapse: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में दो जर्जर मकान ढहे; घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

प्रति वर्ष सैकड़ों की संख्या में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेते हैं। इन में बड़ी तादाद में बांग्लादेशी विद्यार्थी भी होते हैं, जिनमें से अधिकतर बीएचयू के छात्रावासों में रहते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें