Avalanche in uttarkashi: उत्तराखंड में बर्फीले तूफान से हादसा; 2 लोगों की हुई मौत, सेना बचाव कार्य में जुटी

Avalanche in uttarkashi: बचाव कार्य के लिए वायुसेना ने अपने दो चीता हेलिकॉप्टर को लगाया

नई दिल्ली, 04 अक्टूबरः Avalanche in uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़े हादसे की खबर आ रही हैे. यहां बर्फीले तूफान में कई पर्वतारोही के फंसने की सूचना है। द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन के बाद नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम), उत्तरकाशी के 28 प्रशिक्षार्थियों के फंसे होने की जानकारी मिली हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही NIM की टीम के साथ जिला प्रशासन, NDRF, SDRF, सेना और ITBP के जवान एक्टिव हो गए हैं और तेजी से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इस हादसे में अब तक दो प्रशिक्षार्थियों की मौत भी हो गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बात कर रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने की मदद मांगी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पर्वतारोहण अभियान में कुल 40 लोग थे। इनमें से 33 प्रशिक्षु थे, जबकि 7 प्रशिक्षक थे. अचानक आए तूफान और हिमस्खलन से ये सभी फंस गए। अब तक 3 प्रशिक्षु और 17 प्रशिक्षकों सहित 20 को रेस्क्यू कर लिया गया है। बचाव कार्य के लिए वायुसेना ने अपने दो चीता हेलिकॉप्टर को लगाया है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Literature for publication: प्रकाशनार्थ साहित्य का निकष है लोक मंगल: गिरीश्वर मिश्र

Hindi banner 02