Anant-Radhika Pre Wedding: मुकेश अंबानी के लाडले की वेडिंग फंक्शन का आज दूसरा दिन, पढ़ें क्या होगा खास?
Anant-Radhika Pre Wedding: आज सभी मेहमानों को अंबानी एनिमल रेस्क्यू सेंटर ले जाया जाएगा
मनोरंजन डेस्क, 02 मार्चः Anant-Radhika Pre Wedding: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली हैं। दरअसल, मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेने वाले हैं।
क्या आपने यह पढ़ा… Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगा करोड़ों का जुर्माना, जानें क्यों लिया गया एक्शन
इससे पहले कपल का प्री-वेडिंग समारोह गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक आयोजित हो रहा। अंबानी परिवार के इस सेलिब्रेशन में देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। आज इस कार्यक्रम का दूसरा दिन हैं। ऐसे में आइए जानें आज के इवेंट की क्या है थीम…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन आज सभी मेहमानों को अंबानी एनिमल रेस्क्यू सेंटर ले जाया जाएगा। यह सेंटर जामनगर में ही स्थित हैं। कहा जा रहा है कि आज के इवेंट की थीम है ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइट’।
इतना ही नहीं इस इवेंट का ड्रेस कोड जंगल फीचर तय किया गया हैं। शाम को मेला रूज का आयोजन किया जाएगा, इसमें सभी मेहमान एक्टीविटीज करते नजर आएंगे। वहीं रात में डांस का इंतजाम किया गया हैं। जिसमें सभी मेहमान डांस और म्यूजिक का आनंद उठाएंगे।