Amphotericin B

Amphotericin-B: पूरे देश में म्यूकोर्मिकोसिस के रोगियों के लिए लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन बी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है: डी वी सदानंद गौड़ा

Amphotericin-B: डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन बी की अतिरिक्त 2,12,540 शीशियां आवंटित की गई है

नई दिल्‍ली, 28 जून: Amphotericin-B: केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री, डी वी सदानंद गौड़ा ने आज घोषणा किया कि सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को म्यूकोर्मिकोसिस के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन बी की अतिरिक्त 2,12,540 शीशियां आवंटित की गई है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

मंत्री ने यह भी बताया कि पूरे देश में अब तक लगभग 10 लाख शीशियां आवंटित की गई है, जिससे म्यूकोर्मिकोसिस के रोगियों के लिए लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन बी (Amphotericin-B) की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है।

यह भी पढ़े…..भारत फॉस्फेटिक उर्वरकों (phosphatic fertilizers) के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा: मनसुख मांडविया