FIFA

FIFA suspend all india football federation: FIFA ने अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड, जानिए क्यों उठाया यह कदम…

FIFA suspend all india football federation: फीफा ने तीसरे पक्ष की ओर से अनुचित प्रभाव के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित करने का फैसला लिया

नई दिल्ली, 16 अगस्तः FIFA suspend all india football federation: भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई हैं। दरअसल विश्व में फुटबॉल की शीर्ष संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। कहा जा रहा है कि फीफा ने तीसरे पक्ष की ओर से अनुचित प्रभाव के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित करने का फैसला लिया है। फीफा के इस फैसले ने इंडियन फैंस के दिल को तोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को तीसरे पक्ष के साथ मिलीभगत और देश में फुटबॉल संचालन को प्रभावित करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया। फीफा ने कहा कि AIFF पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। फीफा द्वारा सस्पेंड करने के बाद भारत अब कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएगा और ना ही किसी टूर्नामेंट में भाग ले पाएगा।

अंडर-17 वर्ल्ड कप भी नहीं होगा

इस निलंबन की वजह से इस साल अक्टूबर महीने में होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप पर भी ग्रहण के बादल छा गए हैं। माना जा रहा है कि अब इसका आयोजन नहीं होगा। बता दें कि यह वर्ल्ड कप 11 से 30 अक्टूबर के बीच होना था।

क्या आपने यह पढ़ा….. Music lecture in vasant mahila mahavidyalaya: वसंत महिला महाविद्यालय में प्रायोगिक संगीत व्याख्यान

Hindi banner 02