vda 2

VDA demolished illegal plotting: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त

VDA demolished illegal plotting: कुरहुआ स्थित हैप्पी माडल स्कूल के 2 बीघा मे डेवेलप की जा रही अवैध प्लाटिंग को वी डी ए के बुलडोजर ने किया ध्वस्त

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 30 अप्रैल:
VDA demolished illegal plotting: वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी.

वार्ड- नगवां के अन्तर्गत अज्ञात द्वारा मौजा- कुरुहुआ (हैप्पी मॉडल स्कूल के पास) थाना रोहनिया जिला वाराणसी में लगभग 02 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग बिना ले -आउट पास कराये अवैध प्लाटिंग विकशित की जा रही थी,उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27 के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी, उक्त अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से प्लाटिंग ध्वस्त किया गया।

BJ ADVT

मौके पर जोनल अधिकारी सिंह संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला एवं प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।उपाध्यक्ष श्री गर्ग द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें