harli marten M9jrKDXOQoU unsplash 1

Ek safar ehasaason ka: एक सफर एहसासों का…

Ek safar ehasaason ka: !!यह कहानी है रिशू और अनुम की (पार्ट-1)!!

Rajesh rajawat
राजेश राजावत

Ek safar ehasaason ka: एक दिन दो अंजान राही
राह भटकते-भटकते
एक दूसरे से टकरा जाते है
और सफर दोस्ती का शुरू हो जाता है
और धीरे-धीरे
दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगती है
और एक दूसरे का साथ पसंद करने लगते हैं
इधर रिशू अनुम के ख्यालों में खोया रहता
उधर अनुम भी कुछ परेशान सी रहती
एक दिन रिशू ने पूंछ ही लिया
आखिर बात क्या हैै
अनुम ने भी दिल पर पत्थर रख
रिशू के कंधे पर सर रखकर
सारा हाल-ए-दिल बयां कर दिया
और फिर रिशु अनुम को समझने लगता,,,,

सुनसान गलियां
शीतल चांदनी रात
जगमगाते सितारों के बीच दो अजनबी,
रिशु काली रात को साक्षी मानकर
वादा करता अनुम को खुशियों के शहर ले जाने
का और वो ये कर के भी दिखा देता
स्याह रात के मंजर और एहसासों की खुशबू में
दोनों भीगने लगते है और ये स्याह रात
इस रिश्ते को एक नया नाम दे रही थी
उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे
दो चकोर पंछी शीतल रात में एक दूसरे में डूबे हुए
प्रेम का रसपान कर रहे हो
इस रिश्ते का
कोई नाम नहीं था मगर अपनापन था
रिशु अनुम की हिम्मत बन कर चट्टान की तरह
खड़ा था उधर अनुम भी धीरे-धीरे अपनी उलझनों
से निकलने लगी थी
दोनों ही एक दूसरे के साथ बहुत खुश थे
ख्यालों की दुनियां का सफर बहुत खूबसूरत था।

क्या आपने यह पढ़ा….. Gas cylinder price reduced: आम जनता को मिली बड़ी राहत, इतने रूपए सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर

फिर,
अचानक से दोनों के बीच
कोई तीसरा शख्स आ जाता है
और धीरे-धीरे सब बदलने लगता है
जो रात कभी हसीन हुआ करती थी
वो डसने लगी थी जहां पर दोनों का साथ
खुशियां दे रहा था वहीं अब तन्हाई खा रही थी
सुबह-शाम, रात-दिन
रिशू को सिर्फ एक ही ख्याल रहता था
ना जाने अनुम कब आयेगी
और वो अनुम के आने का इंतजार
बड़ी बेशब्री से करता था
और इधर अनुम अब,
जब कभी आती तो जल्दी ही चली जाती
जाने अंजाने में ना जाने कब
रिशु को अनुम से सच्चा प्यार हो गया था
और ऐसे में ही अनुम ने उससे जुदाई मांग ली।

अनुम ने ऐसा क्यों किया
जानने के लिए पढ़ते रहिए,

एक सफर एहसासों का….
to be continued….

Hindi banner 02