Blast

Turkey mine blast: कोयला खादान में धमाका होने से हुई 22 लोगों की मौत, पढ़ें पूरा मामला…

Turkey mine blast: धमाका काला सागर तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ

नई दिल्ली, 15 अक्टूबरः Turkey mine blast: उत्तरी तुर्की के एक कोयला खदान में बड़ा धमाका हुआ हैं। इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं इसी के साथ दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तरी तुर्की में एक कोयला खदान के अंदर विस्फोट में कम से कम 22 लोगों की मौत हुई हैं। उन्होंने कहा कि बचाव दल खदान के अंदर फंसे दर्जनों अन्य लोगों को सतह पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि धमाका कल काला सागर तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ। घटना पर उर्जामंत्री फातिह डोनमेज ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि विस्फोट संभवतः फायरएम्प के कारण हुआ था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Amitabh Bachchan Statement: सैनिकों को लेकर बिग बी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

Hindi banner 02