taliban army

Taliban Bans Trade With India: तालिबान ने भारत से कारोबार पर लगाई रोक, महंगे हुए ड्राई फ्रूट्स

Taliban Bans Trade With India: तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात पर रोक लगा दी है

नई दिल्ली, 19 अगस्तः Taliban Bans Trade With India: तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान ने पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट्स से होने वाली सभी कार्गो मूवमेंट रोक दी हैं। जिसका असर दिल्ली समेत देश के कई शहरों में दिखने लगा हैं। ड्राई फ्रूट्स के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई हैं।

दिल्ली के ड्राई फ्रूट्स मार्केट खारी बाबली में ड्राई फ्रूट्स 20 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। भारत में एक हफ्ते के भीतर ही ड्राई फ्रूट्स के दामों में 200-250 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई हैं। अफगानिस्तान से पिस्ता, बादाम, अंजीर, अखरोट जैसे बहुत से ड्राई फ्रूट्स भारत आते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Amritsar Hotel Firing: अमृतसर के होटल में चली अंधाधुंध गोलियां, दो लोगों की मौत

कारोबारियों का कहना है कि 15-20 दिन से कोई माल नहीं आ रहा हैं। जिसकी वजह से बाजार में सूखे मेवे की किल्लत होने लगी हैं। रक्षाबंधन करीब होने से भारत में सूखे मेवे की मांग भी बढ़ गई हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें