Rassia flight

Russia: रुस आया भारत की मदद को, वेंटिलेटर्स आक्सीजन प्रोडक्शन यूनिट समेत कई उपकरण भेजे

Russia: रूसी इमरजेंसी मंत्रालय की फ्लाइट्स के जरिए से 22 टन के आवश्यक उपकरणों को भेजा जा रहा है


नई दिल्‍ली, 29 अप्रैल: Russia: कोरोना महामारी के चलते भारत की स्थिति बहुत ही खराब है। इस संकट में देश दुनिया के लोग भारत की मदद के लिए आगे का आ रहे है। अब रुस ने भारत की मदद के लिए वेंटिलेटर्स-आक्सीजन प्रोडक्शन यूनिट समेत कई उपकरण रुस ने भेज दिया है। रुस ने दो स्पेशयल उड़ानों के जरिए यह उपकरण भेजे है।

Whatsapp Join Banner Eng

भारत में रुस (Russia) के राजदूत निकोले कुदाशेव ने इसकी जानकारी दी है। निकोले कुदाशेव ने कहा कि रुस कोरोना की संकट में भारत को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। रूस के राष्ट्रपति की तरफ से कहा गया था कि कोरोना वायरस के इस संकट के समय में पुतिन ने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है और भारत को मानवता के आधार पर भेजी जा रही इमरजेंसी मदद के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘रूसी इमरजेंसी मंत्रालय की फ्लाइट्स के जरिए से 22 टन के आवश्यक उपकरणों को भेजा जा रहा है, जिसमें 20 ऑक्सीजन प्रोडक्शन यूनिट, 75 वेंटिलेटर्स, 150 मेडिकल मॉनिटर्स और 2 लाख दवाओं के पैकेट हैं’। उधर, भारत के प्रधानमंत्री ने प्रदान की गई सहायता के लिए रूस (Russia) के राष्ट्रपति को गर्मजोशी से धन्यवाद भी दिया।

यह भी पढ़े…..Ashok gehlot: अशोक गहलोत की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

ADVT Dental Titanium