Reward for having three children

Reward for having three children: इस देश की सरकार ने घटती जनसंख्या को देखते हुए लिया बड़ा फैसला, बच्चे पैदा करने पर दे रही इनाम

Reward for having three children: चीन ने तीन बच्चे पैदा करने वाले प्रेमी जोड़े को कई तरह की सुविधाएं देने का निर्णय किया

नई दिल्ली, 30 जनवरीः Reward for having three children: दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश चीन अभी अपनी घटती आबादी से परेशान हैं। जनसंख्या में वृद्धि केे लिए चीन सरकार तरह-तरह के नए हथकंडे अपना रही हैं। इसके लिए चीन ने पिछले साल अगस्त में अपने देश से वन चाइल्ड पॉलिसी को हटाया था। लेकिन इसका कोई खास फायदा चीन को नहीं हुआ हैं।

अब चीन ने तीन बच्चे पैदा करने वाले प्रेमी जोड़े को कई तरह की सुविधाएं देने का निर्णय किया हैं। इन सुविधाओं के तहत माता-पिता को बेबी बोनस, सवेतन अवकाश, टैक्स में छूट, बच्चों के पालन-पोषण में सुविधाएं और कुछ अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। यह बात इजरायल के सेंटर ऑफ पॉलिटिकल एंड फारेन अफयर्स के प्रमुख फेबियन बुर्साट ने टाइम्स ऑफ इजरायल में लिखे ब्लॉग में बताई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Good news for car drivers: सीएनजी और एलपीजी किट को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जानें इसके क्या है फायदे

सरकार के अधिकारियों ने लोगों को तीन बच्चा पैैदा करने के लिए जागरूक करने का बेड़ा उठाया हैं। चीनी अधिकारी तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए संगठनों और स्थानीय प्रशासन के जरिए माता-पिता को लुभाने के लिए लालच दे रहे हैं। वहीं बीजिंग डाबीनॉन्ग टेक्नोलॉजी ग्रुप अपने कर्मचारियों को 90,000 युआन तक नकद, 12 महीने तक की मैटरनिटी लीव और 9 दिनों के पैटर्नल लीव सहित कई ऑफर दे रहा हैं।

शासक कम्युनिस्ट पार्टी के निर्देश पर सरकार और प्राइवेट कंपनियों को यह सब करना पड़ रहा हैं। पार्टी देश में युवाओं की कम होती आबादी और उससे देश के विकास पर पड़नेवाले असर से चिंतित हैं। इसकी वजह से देश में उत्पादकों की मांग को दो गुना करने का लक्ष्य भी अधूरा रहने की संभावना हैं।

Hindi banner 02