Pakistan Factory Fire: पाकिस्तान की एक केमिकल फैक्ट्री में आग से 15 लोगों की मौत

Pakistan Factory Fire: घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना हैं

नई दिल्ली, 27 अगस्तः Pakistan Factory Fire: पाकिस्तान के कराची स्थित केमिकल कंपनी में आग लगने से 15 लोगों की मौत हुई हैं। आग बुझाने के साथ ही शवों को निकालने का काम जारी हैं। घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 15 शवों को बाहर निकाला जा चुका हैं। केमिकल फैक्ट्री में अभी भी 25 लोग फंसे हुए हैं। संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि उनकी भी मौत हो गई होगी। पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रवक्ता के मुताबिक फैक्ट्री में सहायता और बचाव कार्य जारी हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स भी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Varanasi Central Bar Association: न्यायिक अधिकारी प्रॉपर तरीके से कोर्ट में बैठे और सुनवाई समय से करें : जिला जज वाराणसी

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग सुबह 10 बजे ही लगी थी। फायरब्रिगेड के कर्मचारी देर से पहुंचे इसलिए इतने अधिक लोगों की मौत हुई हैं। बचाव में जुटे अधिकारी धुएं की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं। शवों को निकालकर जिन्ना अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेें