Varanasi Central Bar Association: न्यायिक अधिकारी प्रॉपर तरीके से कोर्ट में बैठे और सुनवाई समय से करें: जिला जज वाराणसी

Varanasi Central Bar Association: जो जमानत व स्थगन देने योग्य हो, वह दें और क्लोज माइंड के बजाय ओपन माइंड से दें: जिला जज वाराणसी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 27 अगस्त: Varanasi Central Bar Association: न्यायिक अधिकारी प्रॉपर तरीके से कोर्ट में बैठे और सुनवाई समय से करें। अधिवक्ताओं का सम्मान करें और पूरी बात सुनने के बाद ही आर्डर करें। यह विचार वाराणसी के नवागत जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने सेंट्रल बार एसोसिएशन में आयोजित अपने सम्मान समारोह में अधिवक्ताओं के बीच कही।

उन्होंने कहा कि जो जमानत व स्थगन देने योग्य हो, वह दें और क्लोज माइंड के बजाय ओपन माइंड से दें। नए अदालत भवन का निरीक्षण किया और कहा कि जल्द ही 16 कक्षीय अदालत भवन को लोकार्पण उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से समय सुनिश्चित करने के बाद किया जाएगा। जिससे परिसर की कई समस्याओं का निराकरण स्वतः हो जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा.. Dr. Bandana Jha: वाराणसी की डॉ बन्दना झा को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ का बनाया गया राष्ट्रपति नामित सदस्य

नवागत जिला जज का स्वागत करते हुए अध्यक्ष पंडित अशोक कुमार उपाध्याय ने जिला जज को भरोसा दिलाया कि न्यायिक कार्य के संचालन मे अधिवक्ताओं का यथा संभव सहयोग दिया जायेगा। कार्यक्रम में सेंट्रल बार के पूर्व पदाधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, आरपी पांडेय, सुरेश श्रीवास्तव, अशोक सिंह प्रिंस, शिवपूजन गौतम, सुरेश यादव, विजय शंकर श्रीवास्तव, संजय सिंह दाढ़ी, अंजनी श्रीवास्तव, श्याम सुंदर पांडेय, विंध्याचल चौबे व आनंद पाठक, डॉ. रामअवतार पांडेय, विशाल मौर्य समेत कई अधिवक्तागण मौजूद रहे।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें