Central Bar Association

E-Stamping Facility: कलेक्ट्रेट परिसर में नवस्थापित ई-स्टाम्पिंग सुविधा केन्द्र का राज्यमंत्री स्टाम्प एवं पंजीयन रवीन्द्र जायसवाल ने किया उद्घाटन

E-Stamping Facility: ई-स्टाम्पिंग सुविधा केन्द्र का उद्घाटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं पंजीयन रवीन्द्र जायसवाल के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ

वाराणसी, 27 अगस्तः E-Stamping Facility: आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नवस्थापित ई-स्टाम्पिंग सुविधा केन्द्र का उद्घाटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं पंजीयन रवीन्द्र जायसवाल के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग के समस्त कर्मचारीगण, स्टाक होल्डिंग कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लि. के पदाधिकारीगण एवं वाराणसी के तीनों बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण के साथ अधिवक्तागण एवं अनेक सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहें।

E-Stamping Facility: इस अवसर मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने विभागीय शुचिता एवं जनसुविधाओं सम्बन्धी अवस्थापना संसाधनों के विकास के साथ प्रदेश 337 उप निबन्धक कार्यालय परिसरों में 15 सितम्बर 2021 तक स्टाक होल्डिंग कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लि. द्वारा ई-स्टाम्पिंग सुविधा केन्द्र को स्थापित कराने एवं माह दिसम्बर 2021 तक निबन्धन विभाग के 20 वर्ष पूर्व तक अभिलेखों को ऑनलाईन फीड कराए जाने की भी घोषणा की।

क्या आपने यह पढ़ा… Pakistan Factory Fire: पाकिस्तान की एक केमिकल फैक्ट्री में आग से 15 लोगों की मौत

मंत्री के जनकल्याणकारी संकल्पों को साकार रूप सत्त रूप से मिल रहा है। इससे जहां रजिस्ट्री विभाग की छवि शुचितापूर्ण एवं उज्जवल होगी, वहीं सामान्यजन को रजिस्ट्री विभाग से प्रदत्त की जाने वाली सुविधाओं को त्वरित एवं सुविधाजनक रूप से प्राप्त करने भी सुगमता होगी। उद्घाटन कार्यक्रम के समापन के उपरान्त उप महानिरीक्षक निबंधन रामानन्द सिंह व सहायक महानिरीक्षक निबन्धन सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा मंत्री का आभार व्यक्त किया गया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेेें