Israel Hamas Prisoner Release

Israel-Hamas Prisoner Release Update: हमास-इजराइल द्वारा कैदियों को रिहा करने का सिलसिला जारी, नेतन्याहू ने फिर भरी हुंकार

Israel-Hamas Prisoner Release Update: हमास ने 12 वहीं इजरायल ने 30 और कैदियों को रिहा कर दिया

  • हम हमास का खात्मा करके ही दम लेंगेः इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू

नई दिल्ली, 29 नवंबरः Israel-Hamas Prisoner Release Update: इजराइल-हमास युद्ध इन दिनों संघर्ष विराम की वजह से रूका हुआ हैं। इस दौरान कैदियों को रिहा करने का सिलसिला जारी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने 12 और बंधकों को रिहा कर दिया हैं। इनमें 10 इजराइली और दो विदेशी नागरिक शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर इजराइल जेल ने भी 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया हैं।

हमास का खात्मा करके ही दम लेंगेः नेतन्याहू

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इजराइल के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि, हम हमास का खात्मा करके ही दम लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल सभी बंधकों की वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

नागरिकों की देखरेख कर रही इजराइली सेना

बता दें कि इजराइली सेना के विशेष बल और शिन बेट आर्मी 12 उन बंधकों की देखरेख में लगी हुई हैं। जो हमास से वापस लौट रहे हैं। प्रारंभिक चिकित्सा और चेकअप करने के बाद सेना के जवान तब तक उन हमास द्वारा छोड़े गए बंधकों के साथ रहेगा। जब तक वे अस्पताल से ठीक होकर अपने परिवारों तक नहीं पहुंच जाते।

क्या आपने यह पढ़ा… Not Keep Money in Mobile Cover: मोबाइल के कवर में भूलकर भी न रखें पैसे, वरना जान से धोना पड़ेगा हाथ

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें