Rishi Sunak 1

An Indian ready to rule England: इंग्लैंड पर राज करने को तैयार एक भारतीय (Rishi Sunak) ऋषि सुनक

An Indian ready to rule England: एक भारतवंशी अब इंग्लैंड पर राज करने को तैयार है नाम है ऋषि सुनक(Rishi Sunak)

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 20 जुलाई
: An Indian ready to rule England: वक्त को बदलते वक्त नहीं लगता ये  कहावत एकदम सही साबित हो रही है , भारत पर राज करने वाले अंग्रेजो पर राज करने  व् प्रधानमन्त्री  की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं

भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) .. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में तीसरे राउंड के बाद मंगलवार को चार उम्मीदवार ही मैदान में रह गए हैं। इसमें भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, टॉम टुगेनडैट सबसे कम मत मिलने के बाद प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं।

सुनक (Rishi Sunak) को तीसरे दौर के मतदान में सर्वाधिक 115 मत प्राप्त हुए। व्यापार मंत्री पेनी मोरडॉन्ट को 82 मत, विदेश सचिव लिज ट्रस को 71 मत और केमी बडेनोच 58 मत हासिल हुए। अगले दौर के मतदान में दावेदारों की संख्या और कम होगी और गुरुवार तक केवल दो ही उम्मीदवार मैदान में बचे रहेंगे। पांच सितंबर तक विजयी उम्मीदवार तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह नए पीएम के रूप में शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें:-Festival special trains: मुंबई-रीवा और पुणे-जबलपुर त्योहार विशेष ट्रेनों की अवधि का विस्तार

Hindi banner 02