Afghanistan 1

Afghanistan Returnees Corona Positive: काबुल से भारत आये 16 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये, पढ़ें पूरी खबर

Afghanistan Returnees Corona Positive: मंगलवार को भारत लाए गए 78 नागरिकों में से 16 नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

नई दिल्ली, 25 अगस्तः Afghanistan Returnees Corona Positive: अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम लगातार जारी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को भारत लाए गए 78 नागरिकों में से 16 नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 3 सिख भी शामिल हैं जो अफगानिस्तान के गुरुद्वारों से गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आए थे।

जानकारी के अनुसार संक्रमित पाए गए किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। काबुल से भारत लाए जाने के बाद सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें 16 लोग संक्रमित पाये गए। बता दें कि 15 अगस्त को काबुल पर तालिबानी लड़ाकों ने कब्जा जमा लिया था जिसके बाद से ही वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. School open: गुजरात सरकार का बड़ा ऐलान, 2 सितंबर से खुलेंगी 6 से 8 तक की कक्षाएं

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित लाने के अभियान का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा सताए हुए अल्पसंख्यकों की मदद करता रहेगा। पुरी ने कहा कि तालिबान के कब्जे के बाद अब तक 626 लोगों को भारत लाया गया हैं जिसमें से 228 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें