Swiggy

Swiggy Increased Delivery Charges: जोमैटो के बाद इस कंपनी से भी खाना मंगाना हुआ महंगा, जानें कितना शुल्क बढ़ाया…

Swiggy Increased Delivery Charges: स्विगी ने फूड ऑर्डर के लिए प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया

बिजनेस डेस्क, 16 अक्टूबरः Swiggy Increased Delivery Charges: भारत में आये दिन महंगाई बढ़ती जा रही हैं। अब तो ऑनलाइन खाना मंगाना भी महंगा हो गया हैं। इस बीच, स्विगी (ऑनलाइन फूड डिलेवरी प्लेटफॉर्म) ने फूड ऑर्डर के लिए प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया है, जो पहले 2 रुपए था। इस तरह फूड डिलेवरी प्लेटफॉर्म ने एकाएक 50 प्रतिशत की वृद्धि कर दी हैं।

मालूम हो कि, स्विगी सेे पहले जोमैटो ने भी अपने प्लेटफॉर्म शुल्क में बढ़ोत्तरी की थी। फूड डिलीवरी कंपनियों द्वारा चार्ज बढ़ाने का बोझ आम उपभोक्ता पर होगा। हाल के दिनों में ऑनलाइन खाना मंगाने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ हैं। जिसको ध्यान में लेते हुए ये कंपनियां अपने चार्ज में इजाफा कर रही हैं।

स्विगी के एक प्रवक्ता के बताए अनुसार, प्लेटफॉर्म शुल्क पर कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ हैं। बिजनेस में यह एक आम बात हैं। प्रवक्ता ने आगे कहा कि, जिन शहरों में हम कार्य करते हैं उनमें से ज्यादातर में प्लेटफॉर्म शुल्क अभी 3 रुपये हैं। उन्होंने बताया कि, प्लेटफॉर्म शुल्क सिर्फ स्विगी की फूड डिलेवरी सेवा पर लागू होता हैं। इंस्टामार्ट ऑर्डर पर नहीं।

क्या आपने यह पढ़ा… Israel-Hamas War New update: एक बार फिर इजरायल के समर्थन में उतरा यह ताकतवर देश, कहा- हम हमेशा…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें