Share market

Share market open green mark: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 600 अंक उछला सेंसेक्स

Share market open green mark: सेंसेक्स 822 अंकों की तेजी के साथ 55,707 अंक पर कारोबार कर रहा

बिजनेस डेस्क, 30 मईः Share market open green mark: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन दोनों इंडेक्स जोरदार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 600 अंक उछलकर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 150 अंक उछलकर खुला। बता दें बाजार में लगातार तीन कारोबारी सत्रों से बढ़त देखने को मिल रही है। इस समय सेंसेक्स 822 अंकों की तेजी के साथ 55,707 अंक पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 241 अंकों की बढ़त के साथ 16596 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुलकर अंत में जबरदस्त बढ़त लेते हुए बंद हुआ । बीएसई का सेंसेक्स 632 अंक या 1.17 फीसदी की उछाल के साथ 54,885 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, एनएसई का निफ्टी भी 182 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,352 के स्तर पर बंद हुआ था।

क्या आपने यह पढ़ा… Health tips: इन 3 मसालों का पानी पीने से तुरंत घुल जाएगी चर्बी, पेट की समस्या भी होगी दूर

शेयर बाजार में तेजी के दौरान सभी सेक्टर्स के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी के 50 में से 47 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और 3 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। वहीं केवल 3 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है।

Share market open green mark: चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो इंफोसिस 2.89 फीसदी, यूपीएल 2.56 फीसदी, एचसीएल टेक 2.44 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.42 फीसदी, ग्रासिम 2.39 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.29 फीसदी, विप्रो 2.27 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.09 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.95 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Hindi banner 02