Share market

Share market: शेयर बाजार की दमदार शुरूआत; सेंसेक्स 500 से अधिक अंक उछला, जानें निफ्टी का हाल

Share market: सेंसेक्स 567 अंक की तेजी के साथ 56382 और निफ्टी 144 अंकों की बढ़त के साथ 16772 के पार कारोबार कर रहे

बिजनेस डेस्क, 03 जूनः Share market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Share market) तेजी के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक की तेजी लेते हुए 56,318 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 144 अंक उछलकर 16,772 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल सेंसेक्स 567 अंक की तेजी के साथ 56382 और निफ्टी 144 अंकों की बढ़त के साथ 16772 के पार कारोबार कर रहे हैं।

सभी निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त

आज सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है। सबसे ज्यादा तेजी IT में 2.18% की है। वहीं मीडिया, मेटल, PSU बैंक, FMCG, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस में मामूली बढ़त है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Turkey returned the wheat sent from india: भारत ने तुर्की को भेजा 56,877 टन गेहूं, देश ने यह कारण बताकर वापस लौटाएं

आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 2002 शेयरों में खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है और 538 शेयरों में बिकवाली का माहौल है और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बीएसई का सेंसेक्स 437 अंक या 0.79 फीसदी उछलकर 55,818 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 105 अंक या 0.64 फीसदी चढ़कर 16,628 के स्तर पर बंद हुआ था।

Hindi banner 02