Share market

Adani share price: भारी गिरावट के बाद फिर से अडानी ग्रुप के शेयर गुलजार, जानें किन में लगा अपर सर्किट

Adani share price: अडानी समूह के 10 में से 10 शेयर ही तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे

बिजनेस डेस्क, 10 अप्रैलः Adani share price: पिछले कुछ दिनों से भारी नुकसान झेल रही अडानी ग्रुप के लिए आज की सुबह काफी अच्छी रही। दरअसल ग्रुप के शेयरों ने आज अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। अडानी समूह के 10 में से 10 शेयर ही तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं कई शेयरों में तो अपर सर्किट भी देखा जा रहा हैं। शेयरों की तेजी के दम पर समूह के शेयरों का मार्केट कैप भी ऊपर चढ़ रहा हैं।

आज किन अडानी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

आज के कारोबार में अडानी समूह के जो शेयर सबसे ज्यादा चढ़ रहे हैं उनमें अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन में तो 5-5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है। साथ ही साथ अडानी टोटल गैस लिमिटेड का स्टॉक 3.7 फीसदी की मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। अडानी ट्रांसमिशन में 1000 रुपये से ऊपर के लेवल देखे जा रहे हैं।

आज ऐसी हुई अडानी समूह के शेयरों की शुरुआत

कंपनी/शेयरशुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज1781.7 (+1.6%)
अडानी ग्रीन899.15 (+5.0%)
अडानी पोर्ट्स647.35 (+0.9%)
अडानी पावर194.35 (+1.1%)
अडानी ट्रांसमिशन1,000.85 (+5.00%)
अडानी विल्मर413.55 (+1.1%)
अडानी टोटल गैस895 (+3.7%)
एसीसी1,732.50 (+1.20%)
अंबुजा सीमेंट385.55 (+0.51%)
एनडीटीवी196.75 (+1.21%)

क्या आपने यह पढ़ा…. Tree falls on temple shed in maharashtra: महाराष्ट्र के अकोला में हुआ बड़ा हादसा, मंदिर की शेड पर पेड़ गिरने से इतने लोगों की मौत

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें