leon seibert 2m71l9fA6mg unsplash internet

Free internet: सरकार दे रही है तीन महीने के लिए फ्री इन्टरनेट, पढ़े पूरी खबर

अहमदाबाद, 19 मई: Free internet: देश में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार अगले तीन महीने तक लोगों को मुफ्त इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा। हालाकि यह खबर पीआईपी चैक में फर्जी साबित हुई। भारत सरकार ने इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल यह खबर एकदम फर्जी है।

Whatsapp Join Banner Eng
Free internet

पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि वोट्सएप पर वायरल हो रहे (Free internet) इस प्रकार की मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है। सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। दरअसल मैसेज में एक लिंक भी शेयर किया गया है, जिसमें यहां क्लिक करके रिचार्ज प्राप्त किया जा सकता है। कहा गया है कि आफर सीमित है, देर से क्लिक करने वाले को इसका फायदा नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़े…..Special task force: इस राज्य में कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को बचाने के लिए सरकार गठित करेगी स्पेशल टास्क फोर्स