Yogi

UP IAS transfer: उत्तरप्रदेश में 21 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

UP IAS transfer: योगी सरकार ने कानपुर में हुई हिंसा के बाद वहां की डीएम नेहा शर्मा को हटा दिया

लखनऊ, 08 जूनः UP IAS transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला (UP IAS transfer) कर दिया हैं। साथ ही साथ सरकार ने कानपुर में हुई हिंसा के बाद वहां की डीएम नेहा शर्मा को हटा दिया हैं। अब उनकी जगह विशाख जी कमान संभालेंगे। इससे पहले भी विशाख जी कानपुर की डीएम रह चुके हैं। वर्तमान में वे मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, नेहा शर्मा को अब स्थानीय निकाय के निदेशक का कार्यभार सौंपा गया हैं। इसके अलावा राज्य की राजधानी लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश को उद्योग विभाग भेजा गया हैं। सूर्यपाल को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया हैं। गाजियाबाद के डीएम राकेश सिंह को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया हैं। वहीं गोरखपुर के नए डीएम कृष्णा करुणेश होंगे।

क्या आपने यह पढ़ा… 16 year old boy kills his mother: पबजी गेम की ऐसी लत…! मां ने रोका तो मारी गोली, पढ़ें पूरी मामला

UP IAS transfer: योगी सरकार ने 9 जिले के डीएम बदले हैं। इस सूची में कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर के साथ बलिया, अलीगढ़, बस्ती, जालौन, इटावा और फिरोजाबाद शामिल हैं। इटावा की डीएम रहीं श्रुति सिंह को सचिव चिकित्सा विभाग का पद मिला हैं। जबकि अलीगढ़ की डीएम रहीं सेल्वा कुमारी जे को आयुक्त बरेली बनाया गया हैं। वहीं इंद्र विक्रम सिंह को अलीगढ़ का नया डीएम बनाया गया हैं।

बदले गए 21 अधिकारियों की सूची

  • कृष्णा करुणेश-जिलाधिकारी गोरखपुर
  • विजय किरण आनंद-प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा
  • अनामिका सिंह-सचिव महिला कल्याण
  • सूर्यपाल गंगवार-जिलाधिकारी लखनऊ
  • विशाख जी-जिलाधिकारी कानपुर
  • भवानी सिंह-एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
  • अनपुम शुक्ला-विशेष सचिव उर्जा
  • अभिषेक प्रकाश-सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास
  • सीलम साईं-सीडीओ जौनपुर
  • सेल्वा कुमारी जे-आयुक्त बरेली
  • सौम्या अग्रवाल-जिलाधिकारी बलिया
  • इंद्र विक्रम सिंह- जिलाधिकारी अलीगढ़
  • प्रियंका निरंजन-जिलाधिकारी बस्ती
  • चांदनी सिंह-जिलाधिकारी जालौन
  • अवनीश कुमार राय-जिलाधिकारी इटावा
  • श्रुति सिंह-सचिव चिकित्सा बनी
  • रवि रंजन-जिलाधिकारी फिरोजाबाद
  • नेहा शर्मा-निदेशक स्थानीय विकास
  • राकेश कुमार सिंह द्वितीय-उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार
  • शकुंतला गौतम-श्रम आयुक्त कानपुर
  • आर रमेश कुमार-प्रमुख सचिव, रेशम
Hindi banner 02