student image

Repoen nursery to 8th schools: दिल्ली के स्कूलों में लौटी खुशियाँ, 19 महीने बाद दोबारा खुले नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल

Repoen nursery to 8th schools: बड़ी संख्या में स्कूलों में आए बच्चे, कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्कूलों में किया गया बच्चों का स्वागत

  • बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे पेरेंट्स स्कूल की व्यवस्था को लेकर दिखे कॉंफिडेंट कहा, स्कूल खुलने से बच्चों में है जबरदस्त उत्साह
  • स्कूलों में बच्चों से मिलने पहुंचे शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया| कहा, बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ हमें उनकी पढ़ाई की भी चिंता, स्कूलों के खुलने से बच्चों के लर्निंग में आया गैप होगा कम
  • बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार है अलर्ट मोड में, सभी स्कूलों में कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से करना होगा पालन: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
  • पेरेंट्स की मंजूरी के बिना बच्चों को स्कूल आने के लिए नहीं किया जाएगा बाध्य, ब्लेंडेड मोड में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन टीचिंग रहेगी जारी: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 01 नवम्बर: Repoen nursery to 8th schools: महामारी के कारण लम्बे समय तक बंद रहने के बाद सोमवार को दिल्ली में नर्सरी से आठवीं कक्षा के लिए स्कूल दोबारा खोल दिए गए| हर स्कूल में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है| स्कूल के खुलने और लम्बे समय बाद अपने दोस्तों से मिलने पर बच्चे काफी उत्साहित थे| पेरेंट्स अपने बच्चों को दोबारा स्कूल भेजने को लेकर काफी कॉंफिडेंट दिख रहे थे| स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया|

सुबह से ही शिक्षक बच्चों के स्वागत के लिए तैयार थे| किसी स्कूल में बच्चों को फ़िल्म दिखा कर तो कहीं डांस व म्यूजिक के माध्यम से बच्चों का स्वागत किया गया| ऑफलाइन पढ़ाई दोबारा शुरू करने से पहले बच्चे सामान्य रूप से स्कूल से जुड़ सके इसके लिए कई एक्टिविटीज का भी आयोजन किया गया|

Delhi Repoen nursery to 8th schools

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल विजिट कर बच्चों व उनके पेरेंट्स से बात की| सिसोदिया ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई दोबारा सामान्य तरीके से उनके क्लासरूम में शुरू हो चुकी उन्होंने कहा कि, “महामारी के कारण स्कूल पिछले 19 महीनों से बंद थे| इस दौरान बच्चों की पढ़ाई का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है|

हमें बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता है लेकिन उनके पढ़ाई की भी चिंता है| यदि अब स्कूलों को नहीं खोला गया तो एक पूरी पीढ़ी नॉलेज गैप के साथ आगे बढ़ेगी| उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सभी स्कूलों में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो|

Delhi Repoen nursery to 8th schools

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, (Repoen nursery to 8th schools) “मुझे ख़ुशी है कि 19 महीने के लम्बे समय के बाद आज नर्सरी से आठवीं कक्षा के लिए दोबारा स्कूल खुले है| स्कूलों के न खुलने से बच्चों की पढ़ाई का काफी ज्यादा नुकसान हुआ था  लेकिन उम्मीद है कि स्कूलों के खुलने के बाद हमारे टीचर्स, पेरेंट्स साथ मिलकर बच्चों के इस लर्निंग गैप को खत्म करने का काम करेंगे|

उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के पहले दिन ही स्कूलों में काफी अच्छा रेस्पोंस देखने को मिला है, ये दिखाता है कि पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर कॉंफिडेंट है और बच्चों को स्कूल भेज रहे है| लेकिन हमने ये भी ध्यान रखा है कि किसी भी पेरेंट्स को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाए|

Delhi Repoen nursery to 8th schools

सिसोदिया ने कहा कि स्कूल के खुलने के साथ ही ये सुनिश्चित किया जाएगा कि स्कूल में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन हो| साथ ही बच्चों के स्कूल आते ही उनपर पढ़ाई नहीं थोपी जा रही बल्कि पहले  हैप्पीनेस क्लास, माइंडफुलनेस द्वारा बच्चों के सोशल-इमोशनल वेल-बींग पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि वो सामान्य होकर ऑफलाइन पढ़ाई के साथ जुड़ सके|

क्या आपने यह पढ़ा…DA hike in punjab: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को पंजाब सरकार का तोहफा, डीए में की इतने प्रतिशत वृद्धि

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल 1 सितम्बर से ही खुल चुके है| सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों के दोबारा खुलने के बाद अभी भी स्कूलों में सभी शैक्षणिक गतिविधियां ब्लेंडेड तरीके से ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी चलती रहेंगी|

Whatsapp Join Banner Eng