PM Modi will inaugurate development works

PM Modi will inaugurate development works: प्रधानमंत्री राजकोट, मोरबी सहित कई जिलों में करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

  • राजकोट में 4309 करोड़ रुपए, जबकि मोरबी में 2738 करोड़ रुपए तथा अन्य ज़िलों में 663 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
  • राजकोट के गढका में 119 एकड़ में 20 लाख लीटर दैनिक क्षमता वाले अमूल के प्लांट का शिलान्यास

PM Modi will inaugurate development works: PM मोदी राजकोट, मोरबी तथा अन्य ज़िलों में 7710 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे

गांधीनगर, 17 अक्टूबर: PM Modi will inaugurate development works: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अक्टूबर (बुधवार) को राजकोट व मोरबी तथा अन्य ज़िलों में 7710 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। राजकोट ज़िले को अमूल प्लांट सहित कुल 4309 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कायों की भेंट मिलेगी, जबकि मोरबी जिले में प्रधानमंत्री 2738 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास व घोषणाएँ करेंगे तथा अन्य ज़िलों के 663 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास व घोषणाएँ करेंगे।

PM Modi will inaugurate development works 1

पिछले एक वर्ष में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं और विभिन्न क्षेत्र में सुविधाएँ विकसित करने के लिए आवश्यक आधार का निर्माण किया है। इसके कारण गुजरात की विकास यात्रा अविरत चल रही है।

राजकोट के विकास कार्य

राजकोट में जिन विकास कार्यों का लोकार्पण होना है; उनमें कुल 336 करोड़ रुपए की लागत वाले लाइट हाउस प्रोजेक्ट, हॉस्पिटल चौक ब्रिज, रामापीर चौकड़ी ब्रिज, नानामवा ब्रिज, साइंस म्यूज़ियम, मेजर ब्रिज के साथ फ़ोर लेन परापिपळिया रोड, आरएमएसी बाउण्ड्री (जामनगर रोड) से AIIMS तक का सिक्स लेन डीपी रोड और लोकार्पण कार्य शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त जिन विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें 5762 करोड़ रुपए की लागत वाले जेतपुर-गोंडल-राजकोट सिक्स लेन रोड चौड़ीकरण कार्य, गढका में अमूल प्लांट, GIDC (नागपुर, खीरसरा-2, पीपरडी तथा अन्य जीआईडीसीस), रेलवे में पैसेंजर सुविधाएँ, गोंडल व मच्छू-1 की रिमॉडलिंग वॉटर सप्लाय स्कीम, राजकोट शहर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेस, निर्मला रोड पर फ़ायर स्टेशन, भीमनगर ब्रिज मोटा मवा ब्रिज चौड़ीकरण कार्य, भादर नदी पर एप्रोन तथा दोनों ओर सुरक्षा कार्य, कुंढेच चेकडैम पर रिपेयर तथा सुरक्षा कार्य व वडला चेकडैम निर्माण, मोविया-शिवराजगढ रोड और खांभला-वाजडी-वेजागाम रोड सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

अन्य विकास कार्यों की घोषणाएँ

PM Modi will inaugurate development works 2

राजकोट में रेलवे सहित पंचायत, सहकारिता, स्वास्थ्य एवं सड़क से जुड़े विभिन्न 649 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की जाएगी। इनमें रेलवे में राजकोट-जामनगर स्टेशन रीडेवलपमेंट, मकनसर गतिशक्ति टर्मिनल की घोषणा, गोंडल में टेक्नोलॉजी हब सेंटर, राजकोट के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सड़कों का विकास, गोमता-निलखा-भादर डैम सड़क चौड़ीकरण, लिलखा—देवला-सुलतानपुर रोड चौड़ीकरण, रंगपर के पास नदी पर पुल का पुनर्निर्माण, राजकोट में चिलिंग तथा ऑटोमेशन डेयरी प्लांट विस्तार और विसामण व भरूडी में 66 केवी सबस्टेशन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ढेबर हॉस्पिटल का भूमिपूजन किया जाएगा।

मोरबी में 2738 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों के शिलान्यास व घोषणाएँ

मोरबी में मेडिकल कॉलेज, जांबुडिया में सिरामिक पार्क, मोरबी-हळवद रोड तथा मोरबी-जेतपुर रोड को फोर लेने करने का कार्य, नए ज़िला न्यायालय भवन, सरकारी क़्वॉर्टर तथा ऑफ़िसर्स आवास और टंकारा में नए अदालत भवन का निरमाण कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वाँकानेर-नवलखी रेलवे लाइन पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की घोषणा की जाएगी।

19-21 अक्टूबर के दौरान राजकोट में अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव आयोजित होगा

लाभार्थियों को सस्ती दर पर मज़बूत व गुणवत्तायुक्त आवास मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विश्व के छह देशों की कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी का चयन किया गया है। राजकोट में इस अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की सहायता से आवास निर्माण कार्य चल रहा है। इस संदर्भ में राजकोट के शास्त्री मैदान में 19 से 21 अक्टूबर के दौरान अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव आयोजित होगा।

इस कॉन्क्लेव में विश्वभर के टेक्नोलॉजी प्रदाता, अन्य राज्यों के शहरी विकास मंत्री, सचिव, अधिकारी, कॉण्ट्रैक्टर्स, शैक्षणिक संस्थान, स्थानीय कारीगर-निर्माण श्रमिक तथा अन्य प्रोफ़ेशनल्स शामिल होंगे। यहाँ भवन निर्माण कार्य से जुड़ी टेक्नोलॉजी के विषय में जानकारी, उससे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा तथा अन्य विषयों पर संवाद किया जाएगा। स्थानीय लोग भी यहाँ टेक्नलॉजी से जुड़ी प्रदर्शनी देख सकेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा….. RPF jawans saved railway passengers: रेल यात्रियों के लिए ‘मसीहा’ बने आरपीएफ के जवान, गत 9 महीनों में बचाई इतने लोगों की जान…

Hindi banner 02