House

Building house will expensive in up: उत्तरप्रदेश में अब महंगा होगा घर बनाना, योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया यह फैसला

Building house will expensive in up: यूपी में अब कोई भी घर बनवाता है तो नक्शा पास कराने के लिए 50 प्रति मीटर के हिसाब से जल शुल्क लिया जाएगा

लखनऊ, 17 अगस्तः Building house will expensive in up: उत्तरप्रदेश की जनता के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल अब अगर आप यूपी में घर बनवा रहे हैं तो आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। राज्य की योगी सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया है कि अब कोई भी घर बनवाता है तो नक्शा पास कराने के लिए 50 प्रति मीटर के हिसाब से जल शुल्क लिया जाएगा। अवगत कराएं कि इससे पहले यह शुल्क लखनऊ और बनारस में नहीं लिया जाता था किंतु अब वहां भी लगेगा।

जानकारी के अनुसार बैठक में जल शुल्क नियमावली 2022 को अनुमति दी गई है। इसके लिए अभी तक कोई नियम नहीं था। अगर बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराते हैं तो सभी तलों और बेसमेंट को शामिल करते हुए कुल क्षेत्रफल के आधार पर प्रति मीटर 50 रुपये का जल शुल्क वसूला जाएगा।

वहीं मौजूदा समय में निर्माण क्षेत्र से अतिरिक्त निर्माण करने पर भी जल शुल्क देना होगा। सरकार ने कहा कि जल शुल्क की दरें जो है हर साल 1 अप्रैल से आयकर विभाग के कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स के आधार पर बार-बार पुनरीक्षित होगी। यही नहीं अगर जल शुल्क की धनराशि 10 लाख तक है तो एकमुश्त भुगतान लिया जाएगा। इससे अधिक होने पर 10 लाख का भुगतान एकमुश्त और बाकी बचे पैसे चार अर्धवार्षिक किस्तों में 9 प्रतिशत ब्याज के साथ लिया जाएगा। हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि योजना के बाहर जल शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बता दें कि प्राधिकरण योजना के बाहर जलापूर्ति कर पाने में असमर्थ है, वहां शुल्क नहीं होगा। लखनऊ समेत कई विकास प्राधिकरण अभी जल शुल्क नहीं ले रहे हैं। लखनऊ में भवनों के प्लिंथ एरिया के आधार पर 124 से लेकर 926 रुपये प्रति माह तक और भूखंडों के क्षेत्रफल के आधार पर 490 से 3038 रुपये तक का शुल्क लिया जा रहा था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train accident in maharashtra: महाराष्ट्र में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर, पढ़ें पूरा मामला…

Hindi banner 02