Cyclone

Biparjoy Cyclone hits coast of Guj: गुजरात के तट से टकराया बिपरजॉय चक्रवात

Biparjoy Cyclone hits coast of Guj: कच्छ, जामनगर और द्वारका में तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर गिरे पेड

अहमदाबाद, 15 जूनः Biparjoy Cyclone hits coast of Guj: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तट से टकरा गया हैं। खबरें मिल रही हैं कि तूफान का कच्छ में लैंडफॉल भी शुरू हो गया हैं। इस दौरान 115 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। फिलहाल सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा। इसके बाद तूफान कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा। हालांकि, उससे पहले कच्छ, जामनगर और द्वारका में तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इन इलाकों की बिजली भी काट दी गई है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Cyclone Shelters Home: बिपरजॉय चक्रवात के विरुद्ध राज्यभर में तत्काल 1521 शेल्टर होम्स बनाए गए

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें