Virat kohli

Virat kohli birthday: भारतीय क्रिकेट के बादशाह विराट कोहली का जन्मदिन आज

Virat kohli birthday: कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अभी तक 70 शतक लगाए हैं

खेल डेस्क, 05 नवंबरः Virat kohli birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज दिन बेहद खास हैं। क्योंकि इस सदी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट ने पिछले एक दशक में क्रिकेट जगत पर अफनी बल्लेबाजी की धाक जमाई है और कई रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बादशाहत कायम की हैं।

Virat kohli birthday: श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाली कोहली इस फॉर्मेट में सबसे तेजी से 8000, 9000, 10,000, 11,000 और 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने सिर्फ 175 पारियों में 8000 रन पूरे किए जबकि सिर्फ 242 पारियों में 12,000 रन बनाए हैं। क्रिकेट में शतकों की बात हो तो विराट कहां पीछे रहनेवाले हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. light festival: प्रकाश पर्व है जीवन का आमंत्रण: गिरीश्वर मिश्र

कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अभी तक 70 शतक लगाए हैं। जिसमें से 41 शतक बतौर कप्तान लगाए हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड हैं। कोहली के 43 वनडे शतकों में से 35 बार ऐसा हुआ है जब टीम ने जीत दर्ज की हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड हैं। विराट ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर शतक ठोका था जो भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड हैं।

विराट की कप्तानी आजकल काफी चर्चा में हैं। कोहली अपनी कप्तानी में टीम को सीनियर लेवल पर कोई भी खिताब नहीं जीता पाए हैं। लेकिन बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड काफी शानदार हैं। खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में जहां उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 65 टेस्ट में कप्तानी की है और सबसे ज्यादा 38 टेस्ट जीते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng