Mirabai chanu

Tokyo Olympics: वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक, खत्म किया 21 साल का इंतजार

Tokyo Olympics: मीराबाई चानू ने 49 किग्रा स्पर्धा में रजत पदकर जीतकर टोक्यो ओलंपिक में भारत का खाता खोला

खेल डेस्क, 24 जुलाईः Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है। मीराबाई चानू ने 49 किग्रा स्पर्धा में रजत पदकर जीतकर टोक्यो ओलंपिक में भारत का खाता खोला। चानू ने क्ल एवं जर्क में 15 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।

क्या आपने यह पढ़ा.. Varanasi Development Authority: विकास प्राधिकरण द्वारा मुगलसराय वार्ड मे अवैध निर्माण वाले दो भवनों को किया गया सील

सिखोम मीराबाई चानू मणिपुर के इंफाल इस्ट की रहनेवाली है। मीराबाई के गांव में ट्रेनिंग सेंटर नहीं था, वो 50-60 किलोमीटर दूर ट्रेनिंग के लिए जाया करती थी। मीराबाई ने इन मुश्किलों को अपनी कामयाबी के आड़े नहीं आने दिया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1418823182702694400?s=20

मीराबाई चानू को पीएम मोदी ने भी बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब भारत ने ओलंपिक के पहले दिन पदक जीता। मीराभाई भारोत्तोलन में रजत पदक जीतनेवाली पहली भारतीय है।

देेश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें