Sudhir win gold medal

Sudhir win gold medal: कॉमनवेल्थ गेम्स के पैरा पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में भारत ने जीता पहला गोल्ड मेडल, सुधीर ने रचा इतिहास…

Sudhir win gold medal: सुधीर कॉमनवेल्थ खेलों की पैरा पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं

खेल डेस्क, 05 अगस्तः Sudhir win gold medal: राष्ट्रीयमंडल खेलों में भारत के पैरा पावरलिफ्टर सुधीर ने इतिहास रच दिया हैं। दरअसल उन्होंने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बड़ा कारनामा किया हैं। इसी के साथ अब कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के कुल 6 गोल्ड मेडल हो गए हैं। सुधीर ने 212 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह पहला मौका है जब भारत ने इस इवेट में स्वर्ण पदक जीता हो।

जानकारी के अनुसार सुधीर कॉमनवेल्थ खेलों की पैरा पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हालांकि सुधीर अपने अंतिम प्रयास में 217 किलोग्राम वजन उठाने में असफल रहे लेकिन उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

साथ ही साथ नाइजीरिया के इकेचुकवु क्रिस्टियन उबिचुकवु ने 133.6 अंक के साथ रजत जबकि स्कॉटलैंड के मिकी यूले ने 130.9 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। क्रिस्टियन ने 197 किग्रा जबकि यूले ने 192 किलोग्राम वजन उठाया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Varanasi development authority: वीडीए के संपत्ति शिविर के दौरान कुल 44 सम्पत्तियों की हुई रजिस्ट्री

Hindi banner 02