Subman gill

Shubman gill: शतक बनाने से चूकने पर छलका शुभमन गिल का दर्द, कही यह बात

Shubman gill: बारिश के कारण मैच रूकने से शतक नहीं बना पाए शुभमन गिल, कहा…

खेल डेस्क, 28 जुलाईः Shubman gill: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। यहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले संपन्न हो चुके हैँ। तीनों वनडे जीतकर भारत ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया हैं। दोनों टीमों के बीच अब पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे कल खेला गया था। मैच भले ही भारत ने जीता हो लेकिन फैंस फिर भी एक बात से नाराज हैं। क्योंकि टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 2 रन से अपना पहला वनडे शतक बनाने से चूक गए।

हुआ यूं भारतीय पारी के दौरान वह 98 गेंद पर 98 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, तभी बारिश ने खलल डाला और मैच रोकना पड़ गया। देर तक होती रही इस बारिश से भारत को आगे बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और सीधे विंडीज टीम की पारी शुरू कर दी गई। ऐसी स्थिति में शुभमन गिल बिना आउट हुए 2 रनों से अपना शतक चूक गए। खुद शुभमन गिल को इस बात का दुःख हुआ हैं। आइए जानें शतक बनाने से चूकने पर उन्होंने क्या कहा….

क्या आपने यह पढ़ा…. IIT BHU: आईआईटी बीएचयू में अर्बन रिवर पर थीसिस प्रतियोगिता का आयोजन आज से

शुभमन गिल ने कहा कि मैं शतक की उम्मीद कर रहा था। लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं था क्योंकि बारिश हो रही थी। हालांकि मैं अपनी पारी से खुश हूं। मैं इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में जिस प्रकार से आउट हुआ था उससे निराश था। इस बार मैंने स्ट्राइक रोटेट करने की ज्यादा कोशिश की। बारिश सेे मिले पहले ब्रेक के बाद हमने अपने अंदाज में खेलना प्रारंभ किया। बारिश से मिले आखिरी ब्रेक से पहले मैं बस एक और ओवर खेलना चाहता था।

Hindi banner 02